संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए तैयार किये गये सेंट्रलाइज इंस्ट्रुमेंटेशन सेंटर का लाभ विद्यार्थी अब तक नहीं उठा पा रहे हैं. इंस्ट्रुमेंटेशन सेंटर के लिए सायंस कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग के पास भवन तैयार किये हुए करीब ढाई साल हो गये हैं, लेकिन अब तक उपकरण और फर्नीचर की खरीदारी नहीं की गयी है. सेंट्रलाइज इंस्ट्रुमेंटेशन सेंटर में विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों द्वारा रिसर्च के लिए एडवांस रिसर्च उपकरण लगाये जाने हैं. करीब 2.39 करोड़ रुपये की लागत से इंस्ट्रुमेंटेशन सेंटर के लिए एडवांस रिसर्च इक्विपमेंट की खरीदारी की जानी है. विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न विभागों के अध्यक्षों से उपकरणों की लिस्ट मांगी गयी थी, जिसे सभी विभाग के अध्यक्षों ने पहले ही सौंप दिया है. सेंट्रलाइज इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर में विद्यार्थियों को नये कंपाउंड की पहचान करने, मोलर कंडक्टिविटी, थर्मल कंडक्टिविटी को सटीक ढंग से मापने और समझने का अवसर मिलेगा. इसके साथ ही विभिन्न विभाग के विद्यार्थियों को रिसर्च वर्क में आसानी होगी.
सेंट्रलाइज इंस्ट्रुमेंटेशन सेंटर में खरीदे जायेंगे एडवांस इक्विपमेंट
विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए सेंट्रलाइज इंस्ट्रुमेंटेशन सेंटर में इंफ्रारेड स्पेक्ट्रो फोटोमीटर, अल्ट्रावायलेट स्पेक्ट्रो फोटोमीटर, न्यूक्लियर मैग्नेटिक रेजोनेंस, मास स्पेक्ट्रोमीटर, सीएचएन एनलाइजर, एफटीआइआर, एक्सआरडी, एलिमेंट एनलाइजर, कंप्यूटर सिमुलेशन लैब के लिए भी विभिन्न उपकरण और फर्नीचर की खरीदारी की जानी है.कोट :
रुसा की ओर से सेंट्रलाइज इंस्ट्रुमेंटेशन सेंटर के लिए फंड जारी कर दिया गया है. उपकरणों की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. जल्द ही उपकरणों की खरीदारी शुरू कर दी जायेगी.– प्रो अजय कुमार सिंह, कुलपति, पटना विश्वविद्यालय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है