संवाददाता,पटना
बिहार विधानसभा चुनाव में जिला कांग्रेस अध्यक्षों की भूमिका महत्वपूर्ण होनेवाली है. जिलाध्यक्षों की सहमति से ही सीट और उम्मीदवार तय किये जायेंगे. पार्टी विरोधी गतिविधियों पर भी उनकी नजर होगी. अहमदाबाद में आयोजित 8-9 अप्रैल के अधिवेशन में जिला कांग्रेस अध्यक्षों को सशक्त करनेवाला प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसे पार्टी के संविधान में शामिल किया जायेगा. उम्मीद है कि 20 अप्रैल के बाद अधिसूचना जारी कर दी जाये. अधिवेशन से लौटे जिलाध्यक्षों ने बताया कि तीन प्रस्ताव पास किये गये. इसमें एक प्रस्ताव जिला कांग्रेस अध्यक्षों को सशक्त करने का प्रस्ताव है. इसमें लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सीट और कैंडिडेट के चयन में जिला अध्यक्ष की भूमिका होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है