38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ठेला पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

patna news: पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के नया गांव लड्डू अखाड़ा मार्ग में ठेले पर अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के नया गांव लड्डू अखाड़ा मार्ग में ठेले पर अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है. पुलिस व स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था. चेहरे पर खून का दाग था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला है. इसमें दिखता है कि सोमवार की रात लगभग साढ़े दस बजे दो व्यक्ति ठेले पर डगमगाते कदम से लेकर जा रहे हैं. इसके बाद यहां पर ठेले छोड़ कर दोनों चले गये. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले में जांच पड़ताल की. पुलिस टीम ने घटना स्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया. मृतक के शरीर पर आसमानी रंग की टीशर्ट व ब्लू जिंस पैंट, हाथ में टैटू बना है. हाथ में टैटू से ही दो नाम अंकित हैं आर्यन और मम्मा है. धर्मशाला के गेट पर मृत मिला अज्ञात अधेड़ पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के पूरब दरवाजा के समीप स्थित धर्मशाला के गेट से अज्ञात अधेड़ का शव पुलिस ने मंगलवार की दोपहर बरामद किया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चौक थाना पुलिस ने शव का पंचानमा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना स्थल पर पहुंचे दारोगा श्रवण कुमार ने बताया कि मृतक अधेड़ की उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष के बीच है. पुलिस टीम वहां पर देखा कि वो धर्मशाला के मुख्य गेट के बाहर दीवार के सहारे बैठा हुआ है. इसके बाद टीम ने जांच की, तो मृत मिला. मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी. लेकिन कुछ पता नहीं चला. मृतक को देख ऐसा लगता है कि वो श्रमिक या भिक्षुक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel