मसौढ़ी. घुटनबीगहा ( पीपला) गांव के पांच दिन पूर्व विद्यालय से लापता दस वर्षीय बालक का शव रविवार को गांव के पास स्थित एक नालानुमा पइन से बरामद हुआ. घुटनबीगहा गांव के छठु यादव का पुत्र विकास कुमार गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता था. 20 अगस्त को जब वह विद्यालय नहीं गया तो इसके लिए उसके पिता ने डांट लगायी. उसके बाद वह विद्यालय के लिए घर से निकला. विद्यालय पहुंच वह अपना बैग रख वहां से लापता हो गया. विकास की बहन जब उसे विद्यालय में नहीं देखा तो वह घर आकर मां को जानकारी दी. माता-पिता विद्यालय पहुंच शिक्षक ने विकास के बारे में पूछा. लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. पिता ने 22 अगस्त को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर रविवार की सुबह ग्रामीणों ने उसका शव गांव के पास स्थित पानी भरे पइन में देखा और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी.
लापता किशोर की हत्या मामले में रिश्तेदार दंपती व पुत्र पर केस
मसौढ़ी. धनरूआ थाना के बरबिघा पिलकजरिया निवासी टुनटुन यादव के पुत्र विक्की कुमार (14वर्ष) की हत्या के मामले में रविवार को मृतक के भाई ने अपने रिश्तेदार को आरोपित किया है. प्राथमिकी में गांव के सुनील कुमार व उसकी पत्नी धर्मशीला देवी व पुत्र रवि कुमार को आरोपित किया है. इधर पुलिस आरोपित पति व पत्नी समेत पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. गौरतलब है कि विक्की कुमार बीते शुक्रवार की देर शाम घर से शौच के लिए निकला था जो वापस घर नहीं लौटा और शनिवार को गांव के दरगाह के पास पानी से उसका शव बरामद हुआ था. शनिवार को मृतक के परिजन केवल जमीन विवाद में हत्या की बात अपने रिश्तेदार पर लगायी थी. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि आरोपित पति व पत्नी के साथ पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, संलिप्तता नजर आती है तो पुलिस कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

