संवाददाता, पटना : पटना शहर में सोमवार को बेलगाम रफ्तार ने अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की जान ले ली. शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के बीपीएससी कार्यालय के सामने तेज रफ्तार ऑटो ने सोमवार को इ-रिक्शा में धक्का मार दिया, जिससे इ-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार 55 वर्षीया शिक्षिका नमिता सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गयीं. चालक को भी चोट आयी. आनन-फानन में लोगों ने शिक्षिका व चालक को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शिक्षिका की मौत हो गयी. मृत शिक्षिका के छोटे बेटे अमन ने बताया कि वह डीएवी, बीएसइबी, शास्त्रीनगर में अंग्रेजी की शिक्षिका थीं. सुबह आठ बजे बुद्धा कॉलोनी स्थित अपने घर से ऑटो रिजर्व करके निकली थीं. दोपहर तीन बजकर 10 मिनट पर स्कूल से छुट्टी के बाद वह इ-रिक्शा बुक कर घर लौट रही थीं. इसी दौरान बीपीएससी कार्यालय के सामने तेज रफ्तार ऑटो ने पीछे से धक्का मार दिया.
आज कराया जायेगा शव का पोस्टमार्टम
मिली जानकारी के अनुसार पति बिपिन बिहारी सहाय सिंचाई विभाग से सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर के पद से रिटायर हो चुके हैं. एक बेटा अमेरिका में इंजीनियर है और दूसरा बेटा लेखक है. घटना की जानकारी मिलते ही एलएनजेपी अस्पताल में डीएवी के सारे शिक्षक-शिक्षिकाएं पहुंच गये. मौके पर शास्त्रीनगर और गांधी मैदान ट्रैफिक थाने की पुलिस पहुंची. देर शाम होने के कारण शव को आइजीआइएमएस के मॉर्च्युरी में रखा गया है. मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है