16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एइडीओ परीक्षा तीन चरणों में होगी, आज से दोबारा आवेदन का मिला मौका

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (एइडीओ) प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि जारी कर दी है.

– 935 पदों के लिए 9.70 लाख से अधिक आवेदन हुए हैं अब तक प्राप्त, अब अंतिम तिथि 12 दिसंबर

संवाददाता, पटना

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (एइडीओ) प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. इसके साथ ही पुन: आवेदन का मौका भी बीपीएससी ने दे दिया है. आयोग के अनुसार, परीक्षा का आयोजन जनवरी 2026 में किया जायेगा. पहले चरण की परीक्षा 10 व 11 जनवरी 2026 को होगी. दूसरे चरण की परीक्षा 12 एवं 13 जनवरी 2026 को जबकि तीसरे चरण की परीक्षा 15 एवं 16 जनवरी 2026 को संभावित है. इसके साथ ही, आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है जो अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके हैं. आयोग के अनुसार, आवेदन पोर्टल एक बार फिर खोला जायेगा. इच्छुक अभ्यर्थी पांच से 12 दिसंबर के बीच पुनः ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यह अवसर विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए है, जो किसी कारणवश पूर्व निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं कर पाये थे. हालांकि, शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों के संबंध में आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार ही 26 सितंबर 2025 तक की योग्यता मान्य होगी. यानी आवेदन की नयी तिथि बढ़ने के बावजूद शैक्षणिक अर्हता की कटऑफ तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है. विज्ञापन की अन्य सभी शर्तें पूर्ववत लागू रहेंगी. आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर ही आवेदन करें और समय सीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी करें, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके.

इक्विपरसेंटाइल इक्वेटिंग तकनीक के माध्यम से इक्वेलाइजेशन ऑफ स्कोर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी:

आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों की संख्या अत्यधिक होने के कारण परीक्षा को एक साथ न कराकर तीन चरणों में आयोजित किया जायेगा. इससे परीक्षा व्यवस्था को सुचारु रखने और सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी. परीक्षा तिथियों को चरणबद्ध तरीके से आयोजित करने का निर्णय अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या और परीक्षा केंद्रों पर बेहतर प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. आयोग ने यह भी जानकारी दी है कि तीनों चरणों की उत्तर-पत्रिकाओं का मूल्यांकन एक समान मानक के तहत किया जायेगा. इसके लिए इक्विपरसेंटाइल इक्वेटिंग तकनीक के माध्यम से इक्वेलाइजेशन ऑफ स्कोर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. आयोग के अनुसार, इस पद्धति से विभिन्न चरणों में अलग-अलग तिथियों पर हुई परीक्षाओं के अंकों में संतुलन बनाकर निष्पक्ष तरीके से परिणाम घोषित किया जायेगा, ताकि किसी भी अभ्यर्थी को किसी चरण में परीक्षा देने के कारण लाभ या हानि न हो.

935 पदों के लिए 9.70 लाख से अधिक आवेदन हुए हैं अब तक प्राप्त

बीपीएससी सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (एइडीओ) के 935 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर थी. अंतिम दिन तक 9.70 लाख से अधिक आवेदन हुए थे. अब पुन: आवेदन का मौका मिलने के कारण यह संख्या और बढ़ेगी. अब 12 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म भरे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel