संवाददाता, पटना मोंथा तूफान की वजह से जिले में पिछले दो दिनों से रुक-रूक कर हो रही बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान में छह डिग्री गिरावट होने की वजह से गुरुवार को भी दिन भर लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास हुआ. गुरुवार को सुबह से ही आसमान में घनघोर घटा छायी रही. दिन भर रुक-रुक कर हुई हल्की बारिश की वजह से लोगों को दिन में ही ठंडक का एहसास हुआ. गुरुवार को जिले में 2 एमएम बारिश हुई. जिले का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी दिन में अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस दौरान शहर में 2.2 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पश्चिमी हवा चलेगी और 89 प्रतिशत आद्रता के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट होगी. मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को भी जिले में शुक्रवार को भी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को भी बादल छाए रहने और रुक-रुक कर दिन भर बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. बारिश से साफ हुई शहर की हवा, घटकर 63 पर पहुंचा एक्यूआइ मोंथा चक्रवात के असर से रुक रुक कर दिन भर होने वाली बारिश से पटना शहर की हवा गुरुवार को बहुत साफ हो गयी और एक्यूआइ घटकर 63 पर पहुंच गया. इस प्रकार शहर की हवा न केवल पूरी तरह संतोषप्रद हो गयी बल्कि पूरी तरह स्वच्छ होने के बिल्कुल करीब पहुंच गयी. तूफान से फसल की हो रही क्षति जिले में हो रहे बारिश के चलते फसल की क्षति होने की संभावना है. क्योंकि, चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के कारण अगले दो से तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना है. अगर बारिश होती है तो धान की फसल को बड़ा नुकसान हो सकता है. क्योंकि, अभी धान की बालियां तैयार हो रही हैं, जिन्हें तेज बारिश से नुकसान हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

