10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपनी हार को देख तेजस्वी घबराहट में : धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री और बिहार भाजपा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर झूठे आरोप वाला बयान दर्शाता है कि बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देखते हुए तेजस्वी यादव घबराहट में हैं.

संवाददाता,पटना केंद्रीय शिक्षा मंत्री और बिहार भाजपा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर झूठे आरोप वाला बयान दर्शाता है कि बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देखते हुए तेजस्वी यादव घबराहट में हैं. उनके बार-बार ””””वोट चोरी”””” के ऐसे बयान दिखाते हैं कि ””””महा-लठबंधन”””” शिविर में हार का भय दिनों-दिन गहराता जा रहा है.इसका बहाना अभी से ढूंढ़ा जा रहा है. चुनाव में फिर से करारी हार की दहलीज पर खड़े ””””महा-लठबंधन”””” के किसी भी नेता पर जनता का भरोसा नहीं है, इसलिए वे भ्रम फैलाने पर उतारू हैं. श्री प्रधान ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है, भय और धमकी का नहीं. प्रशासनिक तंत्र पर इस तरह के निराधार आरोप लगाना राजद की हताश राजनीति को उजागर करता है. जनता पुनः विकास, सुशासन और स्थिरता के साथ है – न कि उन ताकतों के साथ जो बौखलाहट में लोकतांत्रिक संस्थाओं को कठघरे में खड़ा करते हैं. उन्होंने कहा कि राजद और पूरे ””””महा-लठबंधन”””” को यह समझ लेना चाहिए कि बिहार में अब जनता और जनता के विकास का राज है न कि जंगलराज की जहां अराजकता शासन पर भारी पड़ती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel