New Delhi Railway Station Stampede: पटना. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगद्ड़ में हुई मौत के बाद बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुख जताया है. इस घटना को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है. इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर पीआर करने में व्यस्त है. आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, विशिष्ठ लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मों को शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.”
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
भगदड़ की इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएँ उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं. अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं.” केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी भगदड़ में मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से बहुत दुख हुआ. मेरी प्रार्थना उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. पूरी टीम घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है.
अचानक प्लेटफॉर्म चेंज होने से मची भगदड़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना में 3 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं 10 अन्य घायल हैं. बताया जाता है कि रेलवे की तरफ से अचानक प्लेटफॉर्म चेंज का अनाउंसमेंट किया गया. 12-13 पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे. एक यात्री ने दावा किया कि रेलवे ने अनाउंसमेंट किया कि ट्रेन 16 नंबर प्लेटफॉर्म से जाएगी. इसी वजह से भगदड़ मची. इसबीच, घटना को लेकर रेलवे अधिकारी दिलीप कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन घटनास्थल पर पहूंचे है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब स्थिती समान्य है. हम लगातार स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रयागराज के लिए कर रहे है. कुछ समय के लिये वहां ज्यादा भीड़ हो गई थी.
मृत्यु की खबर पीड़ादायक
इस घटना को लेकर कांग्रेस की तरफ से दुख जताया गया है. पार्टी के एक्स हैंडल पर लिख गया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जा रहे कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है. कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. इस दुख की घड़ी में ईश्वर शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें. मोदी सरकार मृतकों का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंपकर, घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करे. सभी घायल श्रद्धालुओं का उचित और बेहतर इलाज कराया जाए.”
Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव