दानापुर. राज्य में डबल इंजन की सरकार रफ्तार पकड़ चुकी है. केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने मिलकर राज्य की सूरत बदल दी है. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को सगुना मोड़ में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन कर एनडीए सरकार सूबे को विकसित राज्य के रूप में ले जाने का कार्य कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य में लगातार आकर बिहार के विकास के लिए कई सौगात दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पटना ग्रामीण क्षेत्र में भी कई विकास की योजना चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुन: सरकार एनडीए बनायेगी. राहुल गांधी व तेजस्वी यादव एक साथ यात्रा कर रहे हैं. जब राहुल गांधी से इंडिया गठबंधन का मुख्यमंत्री कौन है पूछा गया तो कन्नी काट लिये. श्री हुसैन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में 125 यूनिट बिजली बिहारवासियों को फ्री किया, पेंशनरों की पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपया किया गया. पीएमसीएच को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया. तेजस्वी यादव को विपक्ष के नेता बनने के लायक सीट भी नहीं आयेगी. मौके पर पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल, ग्रामीण जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार, अतुल कुमार, संजय यादव, भाई सनोज यादव, बंटी गुप्ता, विजय भोटी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

