पटना. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की राजनीति अब दम तोड़ चुकी है. झूठे आंकड़ों और झूठी बयानबाजी से तेजस्वी यादव की राजनीति ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली. कहा कि तेजस्वी यादव को कभी लालू-राबड़ी के शासनकाल के भी आंकड़े पेश करने चाहिए कि उनके शासनकाल में कितने नरसंहार हुए. गरीबों के कितने घर उजाड़े गये. कितनी महिलाओं की मांगें सूनी हो गयीं और कितने बच्चे अनाथ हो गये. लेकिन, तेजस्वी तो जंगल राज के युवराज हैं, उन्हें अपने माता-पिता के जंगल राज से कभी कोई शिकायत नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

