13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी ने मांगा सरकार बनाने का मौका

महागठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से अचानक पूछ दिया कि हम चेहरे से क्या अभद्र जैसे लगते हैं ?

संवाददाता,पटना महागठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से अचानक पूछ दिया कि हम चेहरे से क्या अभद्र जैसे लगते हैं ? हमने आज तक किसी से अभद्रता नहीं की. हम अहिंसक हैं. सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं. नया बिहार बनाना चाहते हैं. मेरे बारे में दिमाग में कुछ है तो उसे निकाल दीजिये. कहा कि एक बार सरकार बनाने का मौका दीजिये. अगर काम पसंद न हो तो पांच साल बाद बदल दीजियेगा. तेजस्वी ने यह बात बातें रविवार को बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं. हमने किसी को परेशान नहीं किया विद्यापति भवन में बुधवार को आयोजित इस विजयोत्सव में तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनाने का एक मौका दिया जाये. अगर कोई शिकायत है ,तो हम लोग दूर करेंगे. हमने किसी को परेशान नहीं किया. हम तोड़ने वाले लोग नहीं,जोड़ने वाले लोग हैं. तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम वीर कुंवर सिंह की पटना में मूर्ति लगवायेंगे, जिसके घोड़े की ऊंचाई 80 फुट होगी. कार्यक्रम के दौरान प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कैप्टन विजय शंकर सिंह, वरीय अधिवक्ता विंध्याचल सिंह और बीडी सिंह को तेगवा बहादुर सम्मान से सम्मानित किया गया. तेजस्वी को भेंट की चांदी की तलवार: कार्यक्रम की अध्यक्षता सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने की. शैलेंद्र प्रताप ने तेजस्वी यादव को चांदी की एक तलवार भेंट की. उन्होंने कहा कि बाबू कुंवर सिंह जाति और धर्म से ऊपर उठकर शासन चलाने वाले योद्धा थे. स्वागत भाषण आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह ने किया.कार्यक्रम में एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, विधायक शशि भूषण सिंह, अजय प्रताप, शक्ति यादव,संजय सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel