25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजप्रताप यादव ने लालू-राबड़ी के लिए किया इमोशनल पोस्ट, पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर ये लिखा…

लालू यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर किया तो तेजप्रताप यादव ने अब भावुक पोस्ट किया है. लालची जयचंद का जिक्र भी तेजप्रताप ने अपने पोस्ट में किया.

प्रेम-प्रसंग कांड के बाद पार्टी और परिवार से निकाले गए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पहली बार पूरे प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है. माता-पिता के नाम भावुक संदेश तेजप्रताप ने जारी किया और दोनों के बेहतर सेहत की कामना की. तेजप्रताप ने किसी ‘जयचंद’ का जिक्र भी इशारे ही इशारों में किया है.

तेजप्रताप यादव का भावुक पोस्ट

तेजप्रताप यादव ने 1 जून को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- ” मेरे प्यारे मम्मी पापा…. मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप है तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. ”

ALSO READ: ‘संतों के कब्जे में दें जम्मू-कश्मीर के मंदिर-मठ…’, बिहार आए महामंडलेश्वर ने बतायी मांग की वजह

जयचंद जैसे लालची लोग कौन?

तेजप्रताप ने अपने पिता लालू यादव के लिए लिखा- ”पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा.”

तेजप्रताप और अनुष्का के प्रेम-प्रसंग का विवाद

तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से पिछले दिनों अनुष्का यादव नाम की एक युवती के साथ अपने प्रेम-प्रसंग के कबूलनामे का पोस्ट हुआ था. तेजप्रताप और अनुष्का यादव की एकसाथ तस्वीरें भी वायरल हुईं. बाद में तेजप्रताप ने इस पोस्ट को साजिश बताते हुए डिलिट कर लिया था. लेकिन लालू यादव ने सख्ती दिखाते हुए तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था. तेजप्रताप यादव ने पिता के द्वारा जारी किए गए फरमान पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel