13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tej Pratap Yadav: दीपा मांझी ने तेज प्रताप पर फिर मगही में कसा तंज, इस बार दो बहनों पर भी किया तीखा वार

Tej Pratap Yadav: लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील किया है. जिसमें वह देश सेवा का अवसर मांग रहे हैं. इसी पर जीतन राम मांझी की बहू दीपा माझी ने मगही में तीखा प्रहार किया है.  

Tej Pratap Yadav: भारत-पाक तनाव को देखते हुए एक तरफ लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव पीएम मोदी से अपील करते हुए देश सेवा का अवसर मांग रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जीतन राम मांझी की बहू दीपा माझी ने उन पर मगही में तंज कसा है. आज (शुक्रवार) एक्स पर पोस्ट करते हुए दीपा मांझी ने तेज प्रताप यादव को फिर निशाने पर लिया. इस बार तो उन्होंने तेज प्रताप की दो बहनों को भी निशाना बनाया.

हवा में उड़ने की इतनी भी जल्दी क्या है

दीपा मांझी ने एक्स पोस्ट में लिखा है, “तेज प्रताप भैया काहे एतना बेताब ह… हवाबाजी तो आप करते ही रहे हैं… अब हवा में उड़ने की इतनी भी जल्दी क्या है? वैसे भी आपके पास ‘वायुयान चालक’ का नहीं ‘उड़ान रेडियो टेलीफोन प्रचालक’ का इनवैलिड माने कि एक्सपायर्ड लाइसेंस है.”

दो बहनों को भी बनाया निशाना

इसके बाद वह तेज प्रताप की दो बहनों का नाम लिए बिना आगे लिखती हैं, “तेजू भैया, आपन आवेदनमा के साथे दोनों एमबीबीएस टॉपर दीदी सब के आवेदन भी दे देथो हल ने… वोहो सब जैथिन हल सेनमा के कैम्पमा में सेवा करेले. कोरोनमा में डॉ. दीदी कहियो नय नजर ऑइलखुन हल आला लेके, अब तूं झूठे जंग बहादुर बनित ह… सब तो फर्जी सर्टिफिकेट लेके घूमिए रहलो ह… लेकिन कम से कम एतना महत्वपूर्ण मौका पर तो बाज अइथो हल ई सब हल्कारा बने से… भैया, वैसे हो भी तू चालाके… जइसन गलतिए से सही लिखा गेलो “वायुयान चालाक”.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में क्या लिखा था?

ज्ञात हो कि तेज प्रताप यादव ने गुरुवार (08 मई, 2025) की रात एक्स पर पोस्ट करके कहा था कि वो बतौर वायुयान चालक अपने दायित्वों का निर्वहन करने में सक्षम हैं. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए. दीपा माझी ने तेज प्रताप को इसी पोस्ट पर निशाने पर लिया है और उनके लाइसेंस पर सवाल उठाया है. दीपा मांझी ने उनके लाइसेंस पर गुरुवार (08 मई, 2025) को भी सवाल उठाया था. तेज प्रताप ने जब दोबारा गुरुवार की रात पोस्ट किया तो फिर से दीपा मांझी ने आज (शुक्रवार) सुबह मगही में तंज कसा.

इसे भी पढ़ें: Patna High Court: पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, तीन बार फेल होने पर भी परीक्षा में बैठ सकेंगे ये उम्मीदवार

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel