मनेर. किता चौहत्तर पश्चिमी पंचायत के हल्दी छपरा गंगा घाट पर एक दिन पूर्व सतुआनी मेला व गंगा स्नान के दौरान 14 वर्षीय किशोर गंगा नदी में डूब कर लापता हो गया था. जिसकी खोजबीन में एसडीआएफ की टीम गंगा नदी में सर्च अभियान चलाया. हालांकि कहीं पता नहीं चल सका है.
बताया जाता है कि हल्दी छपरा नया टोला निवासी नुनु सिंह का 15 वर्षीय पुत्र अंश कुमार गांव के दोस्तों के साथ हल्दी छपरा गंगा घाट पर लगे सतुआनी मेले में स्नान करने गया था. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने गांव के ही ग्रामीण व बच्चों से जानकारी मिली की गंगा नदी में स्नान कर रहे अंश को देखा गया. वहीं परिजनों ने गंगा में डूब कर लापता होने की सूचना पुलिस को दी.
इसके बाद मंगलवार को एसडीआएफ की टीम गंगा नदी से लापता किशोर को खोजबीन के लिए सर्च अभियान चलाया है. लेकिन शाम तक पता नहीं चल सका. जिसके बाद परिजनों ने मनेर थाने में लिखित शिकायत की है.खुसरूपुर. ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत
खुसरूपुर. थाना क्षेत्र बैकठपुर के पास हरदासबीघा खुसरूपुर रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 513/31 के समीप ट्रेन से कटकर मंगलवार को 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना किस ट्रेन से हुई इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है. थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है