संवाददाता, पटना,
टेक्नोलॉजी बिहार के उद्यमियों की नई पहचान बनेगी, उक्त घोषणा करते हुए बिहार एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक कुमार ने शनिवार को एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यदि कोई उद्यमी सही तकनीक का चयन करता है और उसे अपने व्यवसाय मॉडल में सही तरह से लागू करता है, तो वह न केवल तेजी से स्केल-अप कर सकता है बल्कि प्रतिस्पर्धा में आगे भी रह सकता है. तकनीक आज केवल एक विकल्प नहीं बल्कि हर बिजनेस की जरूरत बन चुकी है. उनके साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी तकनीकी क्षेत्र में प्रगति पर जोर दिया और बीइए फाउंडर्स मीट में लगातार बदलाव का संदेश गूंजता रहा. बिहार एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन (बीईए) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों, छोटे कस्बों और दूरदराज़ इलाकों से आए हुए उद्यमियों, स्टार्टअप संस्थापकों और व्यावसायिक प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. सत्र के दौरान तकनीक के क्षेत्रवार प्रभाव, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डिजिटल बैंकिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा-ड्रिवेन डिसीजन मेकिंग, साइबर सिक्योरिटी, फिनटेक इनोवेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन रोडमैप जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई. इसमें बिहार के विभिन्न जिलों से आए स्टार्टअप फाउंडर्स, एमएसएमई प्रतिनिधि, सूक्ष्म एवं लघु उद्यमी, महिला उद्यमी तथा नवाचार आधारित उद्यमों से जुड़े इनोवेटर्स ने अत्यंत उत्साह और सक्रियता के साथ भाग लिया. इस आयोजन ने प्रदेश के ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी क्षेत्रों से आए उद्यमियों को एक साझा मंच प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी