संवाददाता, पटना
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में आयोजित की गयी. संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षक संघ के आंदोलन सहित एक साल का कार्यक्रम तय किया गया है. इसमें जुलाई में देश के सभी जनपदों में सांकेतिक धरना कर जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य एवं केंद्र सरकार को ज्ञापन दिया जायेगा. वहीं मानसून सत्र जुलाई -अगस्त में विभिन्न समस्याओं को लेकर दिल्ली में राज्यों के सभी शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ राजनीतिक प्रतिनिधियों के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन दिया जायेगा. सितंबर-अक्तूबर में राज्य मुख्यालय पर धरना द्वारा राज्य प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को ज्ञापन दिया जायेगा. नवंबर में दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया जायेगा. संगठन की मजबूती व शिक्षकों की समस्याओं का समाधान के लिये अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में बैठक भी आयोजित की जायेगी. बैठक में बिहार के शिक्षक नेता भी शामिल हुये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है