संवाददाता, पटना
जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक और दो के बच्चों में मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान विकसित करने के लिए विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. निपुण भारत योजना के तहत जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से जिले के विभिन्न प्रखंडों के शिक्षकों का अलग-अलग ग्रुप बनाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए अलग से विभिन्न प्रखंडों में शिविर लगाकर कक्षा एक और दो में गणित, हिंदी और अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए मास्टर ट्रेनरों की सूची तैयार की जा रही है. सूची तैयार होने के बाद साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा. शिविर में निपुण भारत मिशन के विकासात्मक चरण, सामाजिक व भावनात्मक शिक्षा के प्रमुख घटक व प्रभावित करने वाले कारक, भाषा सीखने की अपेक्षाएं, मूलभूत संख्या ज्ञान सीखने की अपेक्षाएं, टूल किट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है