संवाददाता, पटना बिहार के पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग छात्र-छात्राएं दूसरे राज्यों के संस्थानों में एक माह के लिए जा पायेंगे.इस कार्यक्रम की शुरुआत अगले सत्र से शुरू करने का निर्णय विज्ञान,प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने लिया है. विभाग ने छात्र-शिक्षक एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसको लेकर विभाग ने देश भर के संस्थानों से पत्राचार शुरू करने की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गयी है. विभागीय स्तर पर एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत बिहार के पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग संस्थानों से दूसरे राज्यों में जाने वाले छात्र-छात्राएं कहां और कैसे रहेंगे. वहीं, बिहार आने वाले छात्र-शिक्षक कहां और कैसे रहेंगे. इसके लिए एक नियमावली तैयार हो रही है. जिसमें खर्च, रहने और उनके पढ़ाई करने की पूरी व्यवस्था रहेगी. जिसमें छात्र को संस्थान के बाहर पर्यटन की भी व्यवस्था की जायेगी. इससे वह पढ़ाई के साथ बिहार की सभ्यता, संस्कृति काे भी देख पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

