पटना . मेयर सीता साहू के खिलाफ 18 अगस्त को बिहार के सभी नगर निकायों से पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद पटना में जुटेंगे और पैदल मार्च निकालेंगे. इसमें एक हजार पार्षद शामिल होंगे. वे दारोगा राय पथ से जदयू और भाजपा कार्यालय तक जायेंगे और सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे. पार्षद सुनील कुमार ने मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीधे चुनाव होने के बाद मेयर नगर पालिका को अपनी निजी संस्था बना रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

