संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग और काउंसेलिंग सेल ने संयुक्त रूप से महिला सशक्तीकरण उन्नत करने के विभिन्न उपाय विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया. यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व आयोजित किया गया. इसमें 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया. छात्राओं ने महिला सशक्तीकरण के विभिन्न आयामों -शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वतंत्रता, कानूनी अधिकार, रूढ़ीवादी परंपराओं को बदलने और स्वयं को सक्षम महसूस करने पर बल डाला. निर्णायक मंडली ने विषयवस्तु प्रस्तुतिकरण और आत्मविश्वास के आधार पर विजेताओं का चयन किया. इसमें पहला स्थान सुप्रिया, दूसरा स्थान सपना और तीसरा स्थान सलोनी को मिला. मौके पर मौजूद प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्राओं की वाक प्रतिभा और आत्मविश्वास का विकास होता है. कार्यक्रम में डॉ ब्रजबाला शाह, डॉ ज्योतिमा पांडे, डॉ पुष्पा, डॉ निधि सिन्हा व छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है