संवाददाता, पटना बिहार की 18 जातियों को केंद्रीय सूची में शामिल करने के संबंध में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने राज्य सरकार से इन जातियों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक पिछड़ेपन से जुड़े अपडेट आंकड़े प्रस्तुत करने को कहा है. इस संबंध में अगली सुनवाई अगले महीने मे प्रस्तावित है. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने बिहार में अन्य पिछड़ा वर्ग की केंद्रीय सूची में नयी जातियों को शामिल करने को लेकर शनिवार को पटना के स्टेट गेस्ट हाउस में जनसुनवाई की. बैठक की अध्यक्षता आयोग के चेयरमैन हंसराज गंगाराम अहीर ने की. आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल भी मौजूद रहे. जनसुनवाई में बाथम वैश्य, वियाहुत कलवार, छिपी, दोनवार, गोसाई, लक्ष्मी नारायण गोला, सैंथवार, मोदक मायरा, सामरी वैश्य, सूत्रधार, गोढ़ी (छाबी), परथा और सुरजापुरी मुस्लिम समेत कुल 18 जातियों और उपजातियों को केंद्रीय सूची में शामिल किये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. विभिन्न समुदायों के जनप्रतिनिधियों ने आयोग के समक्ष अपनी बात रखी और इन जातियों को केंद्रीय सूची में शामिल करने का पुरजोर समर्थन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

