Summer Vacation: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. सुबह से लू जैसे हालात हो जा रहे हैं. चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. ऐसे में बिहार में स्कूली छात्र अब गर्मी की छुट्टियों का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, शिक्षा विभाग ने पहले ही कैलेंडर जारी कर छुट्टियों की जानकारी दे दी है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, बिहार के सरकारी, सहायता प्राप्त, परियोजना, उत्क्रमित, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 2 जून से 21 जून 2025 तक रहेंगी. कुल 20 दिनों की इस बार गर्मी की छुट्टी तय की गई है. हालांकि, अब तक छुट्टी को लेकर कोई ताजा अपडेट नहीं आया है.
गर्मी की छुट्टियों के दौरान लगेगा समर कैंप
शिक्षा विभाग की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है. विभाग ने गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी मैथ्स की क्लास लगाने की बात कही है. दरअसल, गर्मी की छुट्टियों के दौरान स्कूलों में समर कैंप लगाने की घोषणा की गई है. कक्षा 5 और 6 के बच्चों के लिए यह समर कैंप लगने वाला है. शिक्षकों को इस बात का डर है कि समर कैंप की वजह से कहीं गर्मी की छुट्टी रद्द न कर दी जाए. शिक्षक इसका विरोध भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि गर्मी की छुट्टी में भी उन्हें बच्चों को पढ़ाना होगा तो क्या वे अपनी छुट्टी को रद्द समझे.
गणित में कमजोर बच्चों के लिये समर कैंप
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के कक्षा 5 और 6 के ऐसे बच्चे, जो गणित विषय में कमजोर हैं, उनके लिए विशेष रूप से यह समर कैंप आयोजित किया जा रहा है. यह कैंप 21 मई से 20 जून 2025 तक संचालित किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि समर कैंप के सुचारू संचालन के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की आवश्यकता होगी