-मार्च से पाठ्यक्रम से जुड़े वीडियो कंटेंट किये जायेंगे अपलोड
संवाददाता, पटना
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की पहल पर कक्षा एक से 12वीं तक की पुस्तकें ऑनलाइन कर दी गयी हैं. जो बच्चे किन्ही कारणों से स्कूल नहीं जा पाते हैं, वे इ-लाइब्रेरी ऑफ टीसर्च एंड स्टूडेंट पोर्टल (इ-लॉट्स) पर जाकर पढ़ाई कर सकते हैं. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इ-लॉट्स पर नये फीचर्स भी दिये गये हैं, ताकि विद्यार्थी किताबों को पढ़ने के साथ ही पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन रीडिंग के लिए पेज को और भी सुविधाजनक बनाया गया है. इ-लॉट्स पर कक्षा एक से 12वीं तक की सभी पुस्तकों को अपलोड किया गया है. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, राजनीति विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान सहित सभी पुस्तकें शामिल हैं. नये सत्र से शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित विषय का भी वीडियो अपलोड किया जायेगा. पाठ्यक्रम से जुड़े नये वीडियो मार्च माह से अपलोड किये जायेंगे. एससीइआरटी की टीम विषयों के वीडियो भी अपलोड करने में लगी हुई है. इ-लाइब्रेरी पर जाकर शिक्षक अध्ययन-अध्यापन का कार्य कर सकते हैं. उर्दू विषय की पुस्तकें भी इ-लाइब्रेरी पर उपलब्ध हैं.इ-लाइब्रेरी के फायदे
इ-लाइब्रेरी के उपयोग से न केवल पठन-पाठन का अवसर प्राप्त होगा, बल्कि संबंधित पाठों के प्रश्नोत्तर से अभ्यास करके विद्यार्थी अपना स्वमूल्यांकन कर सकते हैं. शिक्षकों एवं अन्य हित धारकों के द्वारा इ-लाइब्रेरी पर उपलब्ध सामग्री का उपयोग कर अपनी क्षमता विकसित कर सकते हैं. विद्यालयों में विद्यार्थियों को बेहतर परामर्श के लिए इ-लाइब्रेरी का प्रयोग किया जा सकता है. विद्यार्थी मोबाइल के सहयोग से इ-लाइब्रेरी पर पुस्तक में उपलब्ध पाठ को पढ़ सकते हैं.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

