21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर पीयू में छात्रों का प्रदर्शन

पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) में गुरुवार को स्टूडेंट्स ने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

-कुलपति ने जनवरी में चुनाव कराने का दिया आश्वासन संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) में गुरुवार को स्टूडेंट्स ने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. दोपहर 12 बजे से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पीयू के मेन गेट पर एकत्रित हुए और शाम चार बजे तक नारेबाजी करते रहे. प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने कहा कि 2024-25 के छात्र संघ प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, लेकिन 2025-26 के लिए अब तक विश्वविद्यालय की ओर से चुनाव के लिए अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. उनका कहना था कि चुनाव कराना छात्र अधिकारों से जुड़ा सवाल है और प्रशासन की चुप्पी से छात्र समुदाय में नाराजगी गहराती जा रही है. प्रदर्शन स्थल पर घंटों तक छात्रों की उपस्थिति बनी रही. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी की. छात्रों के प्रदर्शन के कारण विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियां पूरे दिन प्रभावित रहीं. छात्रों ने कहा कि प्रदर्शन से पहले कुलपति को दो बार ज्ञापन दे चुके हैं. इसके बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को कुलपति को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी. इसी वजह से वे गुरुवार को बड़ी संख्या में सड़क पर उतरने को मजबूर हुए. प्रदर्शन के बाद छात्रों का प्रतिनिधि मंडल कुलपति प्रो नमिता सिंह मिला. कुलपति ने जनवरी में चुनाव कराने का आश्वासन दिया. इस पर छात्रों ने कहा कि मौखिक नहीं चुनाव के लिए लिखित आदेश निकाला जाये. छात्रों ने कहा कि लिखित आदेश जारी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र नेता रिंकल यादव ने किया. मौके पर अनु कुमारी सहित दर्जनों विद्यार्थी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel