संवाददाता, पटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के बीएन कॉलेज में बीबोस की परीक्षा में मोबाइल से देखकर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी मो फरीद हुसैन को शिक्षक ने पकड़ लिया. इस बात की सूचना उन्होंने पुलिस को दी. इधर पुलिस छात्र को अपने साथ ले जाने पहुंचने ही वाली थी कि वह शिक्षक से हाथ छुड़ाकर कैंपस की बाउंड्री फांदकर फरार हो गया. अपने साथ मोबाइल भी ले गया. इस संबंध में बीएन कॉलेज के प्राचार्य ने पीरबहोर थाना में छात्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रथम पाली में थी. आशंका थी कि वह मोबाइल से प्रश्न पत्र बाहर भेज सकता है. इस घटना के बाद छात्र को निष्कासित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

