27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2025 में टूटेगा 2010 का रिकॉर्ड, बिहार में बनेगी मजबूत एनडीए सरकार : विनोद तावड़े

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को नयी ऊर्जा के साथ 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया है.

– विस्तृत प्रदेश कार्यसमिति बैठक में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कार्यकर्ताओं को दी नयी ऊर्जा

– सरकारी योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने में सहयोग का किया आह्वान

संवाददाता, पटना

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को नयी ऊर्जा के साथ 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया है. गुरुवार को राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित विस्तृत प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 174 सीटों पर एनडीए ने बढ़त बनायी, जबकि राजद मात्र 34 सीटों पर आगे रही. यह अगले विधानसभा चुनाव के परिणाम के स्पष्ट संकेत हैं. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव मे बिहार में एनडीए को 52 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं, जो सही अर्थों में कार्यकर्ताओं की मेहनत को दर्शाता है.

श्री तावड़े ने कहा कि पिछले तीन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस उतनी सीट नहीं जीत सकी है, जितनी भाजपा ने 2024 चुनाव में जीती है. 13 राज्यों में कांग्रेस के एक भी सांसद नहीं हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में 44 सीट, 2019 में 52 सीट और 2024 के चुनाव में कांग्रेस को 99 सीट मिली है. तीनों चुनावों को इकट्ठा कर लें तब भी 2024 में भाजपा को मिली 240 सीट तक कांग्रेस नहीं पहुंच पाती है.उन्होंने दावा किया कि एनडीए 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में 2010 का भी रिकॉर्ड तोड़ेगी और पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार बनायेगी. तावड़े ने कार्यकर्ताओं से कहा कि एनडीए की प्राथमिकता बिहार को विकसित बनाना है और इसमें हम सब को लग जाना है. वहीं, सम्राट ने कार्यकर्ताओं को टास्क सौंपा कि वे उचित लाभुकों को खोज कर उनको केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं पांच किलो अनाज, पक्के मकान और पांच लाख नि:शुल्क अनाज के आयुष्मान योजना का लाभ दिलाएं.

विपक्ष के कुचक्र में न फंसें, एनडीए ने अपने दम पर 293 सीटें जीत बनायी सरकार : सम्राट

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि विपक्ष के कुचक्र में फंस कर हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है. एनडीए ने चुनाव पूर्व गठबंधन कर अपने दम पर 293 सीटें जीत कर केंद्र में सरकार बनायी है. भाजपा ने अकेले 240 सीटें जीती, जबकि विपक्ष की 33 पार्टियां मिल कर भी 240 तक नहीं पहुंच पा रहीं. आरक्षण पर उन्होंने कहा कि दस साल पूर्ण बहुमत से सरकार चलाने वाले नरेंद्र मोदी पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस के युवराज को अपना इतिहास पता ही नहीं है. भाजपा के 44 सांसदों ने वीपी सिंह को समर्थन देकर देश में पहली बार आरक्षण लागू कराया. बिहार में ही 15 साल तक सत्ता में रहे लालू प्रसाद ने एक भी वर्ग को आरक्षण नहीं दिया. वहीं मोदी सरकार ने ही पहली बार गरीब सवर्णों के लिए भी 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की.

2.78 लाख करोड़ के बजट में दो लाख करोड़ से अधिक केंद्रीय सहायता

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के 2.78 लाख करोड़ के बजट में दो लाख करोड़ से अधिक बिहार को केंद्रीय सहायता मिल रही है. इसके बाद भी केंद्रीय वित्त मंत्री से बजट में बिहार के लिए विशेष अनुरोध किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड के बंटवारे के बाद 2005 में राबड़ी सरकार को 4000 करोड़ की विशेष केंद्रीय मदद मिली थी, जिसका एक पैसा भी वे खर्च नहीं कर सके. 2005 में एनडीए सरकार बनने पर यह राशि खर्च हुई.

मंच पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, राजभूषण चौधरी निषाद, सतीश चंद्र दूबे, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, भीखुभाई दलसानिया, रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल, राधामोहन सिंह और ऋतुराज सिन्हा मौजूद रहे. बैठक में कई प्रदेश स्तरीय नेता, बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, सभी विधायक, पूर्व विधायक, सभी जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष के साथ प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित रहे.

…..

खास बातें :

– भाजपा के वरिष्ठ दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी की स्मृति में हॉल का नाम सुशील मोदी स्मृति सभागार रखा गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्मृति व्याख्यान के माध्यम से बिहार में पार्टी के प्रति उनके योगदान को याद किया. उनके सहित हाल में निधन हुए 15 नेताओं के लिए मौन रखा गया.

– पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जायसवाल ने केंद्र में तीसरी बार एनडीए सरकार बनने पर अभिनंदन प्रस्ताव पेश किया. वरिष्ठ नेताओं ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया.

– केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल बिहार से भाजपा मंत्रियों का अभिनंदन किया गया

– भीखुभाई दलसानिया ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें