संवाददाता,पटना
डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने एएन कॉलेज में वज्रगृह सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने मतगणना की तैयारी की समीक्षा की. पदाधिकारियों को मतगणना के दिन सुगम यातायात-प्रबंधन, अचूक विधि-व्यवस्था व भीड़-प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बाद में पत्रकारों से बातचीत में डीएम ने कहा कि पटना जिले के सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 5677 मतदान केंद्रों के पोल्ड इवीएम व वीवीपैट एएन कॉलेज में जमा है. 14 नवंबर को वोटों की गिनती के दौरान गड़बड़ी करनेवालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
प्रत्याशियों के एजेंटों से व्यवस्था का जायजा लिया
डीएम ने एएन कॉलेज में इवीएम की निगरानी में लगे प्रत्याशी के एजेंटों से भी व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने एजेंटों से सुरक्षा व सीसीटीवी से हो रही निगरानी के बारे में जानकारी ली. एजेंटों ने व्यवस्थाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया. डीएम ने कहा कि परिसर में किसी के भी अनधिकृत प्रवेश की अनुमति नहीं है. विधिवत अनुमति और प्रक्रियानुसार प्रवेश करनेवाले का नाम और विवरण पंजी में दर्ज किया जाना अनिवार्य है. तीन पालियों में 15 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

