25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना की गलियों में लगेंगी 10 हजार स्ट्रीट लाइट, खराब होने पर कर सकते हैं शिकायत, जारी किया गया नंबर

पटना के सभी 75 वार्डों में 15 अगस्त से पहले स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जानी है. इसके लिए विभाग लाइट लगाने की जगहों का चयन कर रहा है. फिलहाल पटना नगर निगम क्षेत्र में 82 हजार स्ट्रीट लाइट लगी हुई हैं परंतु अभी भी शहर की कई ऐसी गालियां है जहां स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है.

राजधानी पटना को बेहतर बनाने की ओर एक और कदम बढ़ते हुए पटना नगर निगम अब शहर की गलियों में 10 हजार स्ट्रीट लाइट लगाने जा रही है. लाइट लगाने का यह कार्य एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा किया जाएगा. नगर निगम जल्द ही पांच करोड़ रुपये की बकाया राशि जारी कर देगा जिसके बाद स्ट्रीट लगाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा सकेगा. इसके साथ ही नगर निगम द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. स्ट्रीट लाइन काम नहीं करने पर इस नंबर पर फोन कर शिकायत की जा सकेगी.

15 अगस्त से पहले शुरू की जाएगी प्रक्रिया 

पटना के सभी 75 वार्डों में 15 अगस्त से पहले स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जानी है. इसके लिए विभाग लाइट लगाने की जगहों का चयन कर रहा है. फिलहाल पटना नगर निगम क्षेत्र में 82 हजार स्ट्रीट लाइट लगी हुई हैं परंतु अभी भी शहर की कई ऐसी गालियां है जहां स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है. इन गलियों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी. इन स्ट्रीट लाइट के लग जाने के बाद शहर की गालियां जगमग हो जाएगी. इसके लिए एक कोषांग का भी गठन किया है.

लगेंगी 10 हजार स्ट्रीट लाइट 

बता दें की पटना नगर निगम क्षेत्र में दिसंबर 2021 तक की बात करें तो नगर निगम क्षेत्र में 82 हजार स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी है. परंतु अभी भी कई गलियों में स्ट्रीट लाइट नहीं होने की वजह से स्थानीय निवासी वार्ड पार्षदों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए लगातार दबाव बनाए रहते हैं. इसी कारण से निर्वतमान वार्ड पार्षद नगर निगम मुख्यालय में दबाव बनाए हुए हैं. जिसके बाद नगर निगम ने बीते कार्यकाल में सर्व सम्मति से 10 हजार स्ट्रीट लाइट लगाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई थी.

Also Read: बिहार में नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा, पकड़े जाने पर दर्ज होगा केस, भरना पड़ेगा जुर्माना
कर सकते हैं शिकायत 

शहर में लाइट लगाने की कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. जिसके बाद शहर की गलियों में लाइट लग सकेगा और सड़क से अंधेरा दूर हो सकेगा. शहर के किसी भी इलाके में स्ट्रीट लाइट काम नहीं करने पर लोग हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत करने के लिए 155304, 9264447449 और 18001803580 पर फोन किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें