पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 14 अक्तूबर से 16 नवंबर के बीच आयोजित हुई, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी), 2025 में सम्मिलित महिला अभ्यर्थियों को पति के नाम के स्थान पर पिता का नाम दर्ज करने के लिए पोर्टल 29 नवंबर को खोला जायेगा. तीन दिसंबर तक अपना यूजर आइडी व पासवर्ड का इस्तेमाल कर नाम में सुधार करा सकते हैं. उसके बाद कोई भी दावा मान्य नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

