संवाददाता, पटना ऑटो चालकों को जीपीओ गोलंबर स्थित मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब में जगह मिलने के बावजूद उसके आसपास सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई है. इसके अलावा यात्रियों को भी सही सूचना नहीं मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को प्रभात खबर ने इसकी पड़ताल की. इसमें पाया गया कि यहां नये ट्रैफिक प्लान के तहत कार, ऑटो, इ-रिक्शा व बसों के लिए व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. लेकिन, दर्जनों ऑटो जीपीओ गोलंबर के पास सड़कों पर लगे हुए रहते हैं. ऑटो चालक गेट पर पार्किंग करने लगे : वहीं, दोपहर 1:23 बजे मल्टी-मॉडल हब के पहले तल पर करीब 29 ऑटो व तीन इ-रिक्शा पार्क थे. वहीं, हब के गेट के बाहर करीब आठ से दस ऑटो खड़े थे. जिससे यात्रियों को पार्किंग के भीतर आने में भी पेरशानी हो रही थी. चालक गेट पर ही यात्री को ऑटो में बिठाने की जद्दोजहद कर रहे थे. सड़क पर पार्क ज्यादातर ऑटो बोरिंग रोड, कुर्जी मोड़, राजापुरपुल, फुलवारी, बेली रोड आदि इलाकों के थे. सब वे व मल्टी-मॉडल हब के प्रथम तल, जहां ऑटो लगाये जाते हैं और यात्री सवार-उतरते हैं, वहां पान और गुटखा चबाकर थूकने की प्रवृत्ति देखी गयी. प्रथम तल के चारों ओर पान-गुटखा की पीक से गंदगी फैली हुई थी. हब के दूसरे और तीसरे तल पर कार पार्क की जा रही हैं. दोपहर 1:36 बजे दूसरे तल पर सात कारें पार्क थीं, जबकि तीसरा तल पूरी तरह खाली मिला. यहां सफाई व्यवस्था अच्छी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है