संवाददाता, पटना अपने घर से दूर रहने वालों को त्योहारी सीजन में हवाई सफर कर घर लौटने में डेढ़ गुणा अधिक खर्च करना होगा. दशहरा के अवसर पर विभिन्न मेट्रोपॉलिटन सिटी से घर आने के तीन से चार हजार रुपये तक अधिक खर्च करना होगा. अगस्त माह में मुबंई से पटना की विमान किराया पांच से साढ़े पांच हजार रुपये तक है. वहीं 28 सिंतबर दशहरा की शुरुआत में ही विमान का किराया आठ हजार से साढ़े आठ हजार रुपये तक हो गया है. स्पाइस जेट की मुंबई से पटना आने वाली फ्लाइट का किराया 28 सितंबर को 8200 रुपये है. वहीं दिल्ली से पटना का किराया 28 अगस्त को 3200 से 3500 के बीच है. वहीं 28 सितंबर को दिल्ली से पटना का विमाना किराया 4500 से 4800 के बीच है. इसके अलावा बेंगलुरू से पटना के लिए 28 सितंबर को विमान का किराया 8200 से 8400 के बीच है. कई एयरलाइंस कंपनियों की ओर से ग्राहकों को ऑफर भी दिया जा रहा है. उसके बाद भी टिकट के दाम बहुत ज्यादा है. अभी से सितंबर और अक्तूबर के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गयी है. सबसे ज्यादा किराया में बढ़ोतरी बेंगलुरू से पटना, दिल्ली, मुंबई, गुवाहाटी के जैसे रूट्स पर हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

