13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा स्पेशल ट्रेनें सात से 10 घंटे देरी से पहुंच रहीं पटना

त्योहारों में पटना जंक्शन आने वाली ट्रेनों में टिकटों की भारी कमी है. नियमित ट्रेनों में सीटें नहीं हैं, और पूजा स्पेशल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.

संवाददाता, पटना

त्योहारों में पटना जंक्शन आने वाली ट्रेनों में टिकटों की भारी कमी है. नियमित ट्रेनों में सीटें नहीं हैं, और पूजा स्पेशल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. संपूर्णक्रांति, एलटीटी पाटलिपुत्र, श्रमजीवी, पुणे दानापुर, सिकंदराबाद दानापुर, संघमित्रा जैसी ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं, लेकिन उनका समय पर संचालन नहीं हो पा रहा है. आलम यह है कि ट्रेनों की देरी से दीवाली व छठ को लेकर अपने राज्य लौट रहे लोग सात से 10 घंटे की देरी से पहुंच रहे हैं. इससे मुसाफिर काफी परेशान हो रहे हैं. कमोबेश यही स्थिति बाकी ट्रेनों के साथ भी देखने को मिली.

स्पेशल ट्रेनों के लेट होने पर तय होगी जवाबदेही

सामान्य ट्रेनों के साथ ही चल रही पूजा स्पेशल ट्रेनों की भी निगरानी होगी. स्पेशल ट्रेनों को देर तक खड़ा करके दूसरी ट्रेनों को गुजारने पर जवाबदेही तय होगी. इसके लिए दानापुर रेल मंडल के कंट्रोल रूम में निगरानी की जायेगी व रोजाना की रिपोर्ट पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय को दी जायेगी. दानापुर मंडल में वर्तमान में करीब 110 जोड़ी से अधिक स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. ज्यादातर स्पेशल ट्रेनें दो से तीन घंटे तक लेट चल रही हैं. इसके चलते यात्री स्पेशल ट्रेनों से सफर करने में परहेज कर रहे हैं. जिससे कुछ ट्रेनों का बर्थ खाली रह रहा है. वहीं रेगुलर ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है. जिसको देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के दिशा-निर्देश पर मानीटरिंग किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel