22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार से इन रूटों में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी, अब दिसंबर तक लगाएगी फेरे

Special Train: त्योहार के दौरान यात्रियों की भीड़ व उनकी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बेंगलुरु लोकमान्य तिलक टर्मिनल हावड़ा और पुणे के लिए स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है. साथ ही दानापुर और हडपसर (पुणे) के बीच एक नई ट्रेन शुरू की जाएगी. यह ट्रेन 27 सितंबर से 29 नवंबर तक सेवा देगी. पटना से चलने वाली इन ट्रेनों से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

Special Train: त्योहार के दौरान यात्रियों की भीड़ व उनकी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बेंगलूरु, लोकमान्य तिलक टर्मिनल, हावड़ा और पुणे के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया है.

नई ट्रेन का परिचालन 27 सितंबर से 29 नवंबर तक

इसके साथ ही दानापुर और हडपसर (पुणे) के बीच एक जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन भी शुरू की जा रही है. नई ट्रेन का परिचालन 27 सितंबर से 29 नवंबर तक किया जाएगा. वहीं, बेंगलूरु के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों का अवधि विस्तार किया गया है.

हावड़ा के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन

हावड़ा के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन की अवधि विस्तार की गई है. ये ट्रेनें डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, नागपुर, पेरम्बूर, भुसावल, बोकारो, लातेहार, गढ़वा रोड, सिंगरौली, झाझा, जसीडीह, आसनसोल और मदनमहल जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी.

बेंगलूरु के लिए स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल: 18 सितंबर से 25 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी.
  • गाड़ी सं. 03248 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल: 20 सितंबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को दौड़ेगी.
  • गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल: 19 सितंबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को चलाई जाएगी.
  • गाड़ी सं. 03242 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल: 21 सितंबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार और सोमवार को चलेगी.

लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी सं. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल: 23 सितंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को दौड़ेगी.
  • गाड़ी सं. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल: 25 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.
  • गाड़ी सं. 05585 सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल: 19 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी.
  • गाड़ी सं. 05586 लोकमान्य तिलक-सहरसा स्पेशल: 21 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को दौड़ेगी.
  • गाड़ी सं. 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल: 07 सितंबर से 02 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी.
  • गाड़ी सं. 03380 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल: 09 अक्टूबर से 04 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को परिचालित होगी.

हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी सं. 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल: 21 सितंबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को दौड़ेगी.
  • गाड़ी सं. 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल: 21 सितंबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को परिचालित होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दानापुर-हडपसर (पुणे) नई स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी सं. 03213 दानापुर-हडपसर स्पेशल: 27 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को दानापुर से रात 21:00 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 04:15 बजे हडपसर पहुंच जाएगी.
  • गाड़ी सं. 03214 हडपसर-दानापुर स्पेशल: 29 सितंबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को हडपसर से सुबह 06:45 बजे रवाना होकर मंगलवार शाम 19:45 बजे दानापुर पहुंचेगी.
  • कोच व्यवस्था: आठ तृतीय वातानुकूलित इकोनामी, आठ शयनयान, चार साधारण श्रेणी कोच उपलब्ध होंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में 118 करोड़ से बनेगा नया रोड ओवर ब्रिज, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel