पटना समेत कई जिलों में बदले अधिकारी, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
संवाददाता, पटनासरकार ने गुरुवार को छह आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए कई जिलों में पदस्थापन की घोषणा की है. स्थानांतरित हाेने वाले युवा आइपीएस हैं और उनको एसडीपीओ के पद पर नियुक्त किया गया है. मोहम्मद मोहिबुल्लाह अंसारी एसडीपीओ पटना नगर को पटना में ही एसडीपीओ 2 विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी मिली है. कोमल मीणा को पटना जिले के मसौढ़ी एसडीपीओ के रूप में नई जिम्मेदारी दी गयी है. वह दरभंगा में सहायक पुलिस अधीक्षक थीं. शैलजा को नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल का एसडीपीओ बनाया गया है. वह वैशाली में सहायक पुलिस अधीक्षक थीं. एएसपी सारण संकेत कुमार को रोहतास के बिक्रमगंज में तैनादी दी है. गरिमा (2022 बैच) को मुजफ्फरपुर जिले के सरैया अनुमंडल का प्रभार मिला है. एएसपी बेगूसराय साक्षी कुमारी को बलिया अनुमंडल बेगूसराय का एसडीपीओ बनाया गया है. मुजफ्फरपुर में एएसपी गरिमा को जिला में ही एसडीपीओ मसौढ़ी की जिम्मेदारी मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

