दानापुर. सोने की चेन छिनतई करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया. पुलिस ने गिरोह के छह बदमाशों व एक ज्वेलर्स दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार के पास से छिनतई के 51 पीस सोने के जेवरात, एक देसी पिस्तौल व चार मोबाइल बरामद किया गया है. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बुधवार को एएसपी कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि पिछले 2 मार्च को बाइक सवार तीन बदमाशों ने बेलतल सती चौड़ा मंदिर के पास विवाह मंडली महिलाओं के साथ पूजा करने जा रही रिंकू देवी के गले से सोने की चेन झपट लिया था. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अमन कुमार को भगवतीपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गिरफ्तार अमन की निशानदेही पर पुलिस टीम ने दीपक कुमार, सुधीर कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार उर्फ कृष्ण कुमार, नीतीश कुमार भगवतीपुर उडान टोला शाहपुर निवासी और ज्वेलर्स दुकानदार गोपाल कुमार झुनझुन रोड दानापुर निवासी है. एएसपी ने बताया कि स्मैक का सेवन करने के लिए सोने की चेन व मोबाइल छितनई करते थे. गिरोह चेन स्नैचिंग कर नगर के एक ज्वेलर्स दुकान को बेचता था. दुकानदार चोरी के जेवरात गला कर दूसरा जेवर बनाता था. गिरफ्तार राहुल उर्फ कृष्ण पर बिहटा में ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट के दौरान दुकानदार की हत्या करने का मामला दर्ज है. गिरफ्तार सभी का अपराधिक इतिहास है. जो दानापुर, रूपसपुर, शाहपुर, पत्रकार नगर व कोतवाली थाने में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है