बाढ़. बाढ़ के मेन रोड में स्थित एक रेस्टोरेंट में पुलिस ने छापामारी कर बर्थडे पार्टी के दौरान शराब पीते छह लोगों को पकड़ा. कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट में भगदड़ मच गयी. मौके पर शराब की खुली कई बोतलें मिली है. छापेमारी सीओ नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बाढ़ पुलिस ने की. इस दौरान होटल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गयी. गिरफ्तार चोंदी, बेलोर और धरमपुर गांव निवासी लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया. आरोपी एक राष्ट्रीय संगठन से जुड़े हुए हैं. रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि होटल में शराब पार्टी आयोजित करने की सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी की गयी. मौके पर से होटल संचालक रफूचक्कर हो गया. उसकी तलाश की जा रही है. हालांकि राजनीतिक रसूख वाले इन अभियुक्तों के कई समर्थक मुक्त कराने के लिए थाने पहुंच गये थे लेकिन मामला हाई लेवल चले जाने के कारण उनकी दाल नहीं गली. पुलिस ने बताया कि नगर के अन्य होटल तथा रेस्टोरेंट पर निगरानी बढ़ा दी गयी है. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गाहे बगाहे कार्रवाई करती है. जबकि धड़ल्ले से होटलों में शराब परोसा जा रहा है. बहरहाल पुलिस कार्रवाई के बाद कई होटल संचालकों में दहशत कायम हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है