19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीकृष्ण महोत्सव : मटकी फोड़ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

श्रीकृष्ण महोत्सव ट्रस्ट की ओर से रविवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में भव्य श्रीकृष्ण महोत्सव 3.0 का आयोजन किया गया.

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में महोत्सव का आयोजन

संवाददाता, पटना.

श्रीकृष्ण महोत्सव ट्रस्ट की ओर से रविवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में भव्य श्रीकृष्ण महोत्सव 3.0 का आयोजन किया गया. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा परिसर कृष्णभक्ति और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो गया.

महोत्सव का शुभारंभ दोपहर एक बजे हुआ. इसके बाद बच्चों के लिए रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें नन्हे बाल-गोपाल और राधा के रूप में सजे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया. प्रतियोगिता में श्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य समारोह का उद्घाटन शाम 4 बजे बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही देश में अयोध्या और पुनौराधाम के बाद मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा.

शाम 4:30 बजे से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत हुई. दर्शकों को पारंपरिक कथक, भरतनाट्यम और लोकनृत्यों के माध्यम से कृष्ण लीलाओं की झलक देखने को मिली. कृष्ण की रासलीला का भावनात्मक मंचन और बाल लीलाओं पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया. शाम 6:30 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता ने युवाओं में जोश भर दिया.

शाम 7:30 बजे महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. महोत्सव में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, विधायक संजीव चौसरिया, दशहरा समिति अध्यक्ष अरुण कुमार, पूर्व चैंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल, अध्यक्ष सुभाष पटवारी समेत कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए.

ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश कुमार नंदन ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य कृष्ण जन्मोत्सव के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है. महासचिव राकेश कुमार और मीडिया प्रभारी एम.पी. जैन ने बताया कि राजधानीवासियों ने परिवार संग इस उत्सव में भाग लेकर कृष्ण भक्ति और भारतीय संस्कृति का आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel