संवाददाता, पटना
शिक्षा विभाग के इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर जिले के 14 स्कूलों के एक भी शिक्षक द्वारा ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है. प्रधानाध्यापक को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि समीक्षा में पाया गया कि आपके विद्यालय के एक भी शिक्षक द्वारा इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थित दर्ज नहीं की गयी. सभी प्रधानाध्यापक स्पष्टीकरण देंगे कि किन कारणों से शिक्षक द्वारा उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी. जिन स्कूल के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है, उनमें प्राथमिक स्कूल हरिजन टोला, मोम्मदपुर, प्राथमिक स्कूल गांधी हरिजन, मोकामा, प्राथमिक स्कूल महावीर स्थान, मोकामा, प्राथमिक स्कूल, पूर्णी, बाढ़, प्राथमिक स्कूल खानपुरा, प्राथमिक स्कूल, सदल्ली चक, प्राथमिक स्कूल, काठपुल, मंदिरी, उर्दू प्राथमिक स्कूल, छोटी खगौल, प्राथमिक स्कूल, महेदवन टोला, प्राथमिक स्कूल बेलहाउरी, उर्दू, प्राथमिक स्कूल, जगजीवन नगर, प्राथमिक स्कूल ओपलो रोड, के.नगर, जेएचजेएच प्राथमिक स्कूल, बेगमपुर और मॉर्डन हाई स्कूल, दरियापुर, पटना शामिल है,डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है