पटना . पूर्व आइपीएस शिवदीप वामनराव लांडे अररिया विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव आकर अररिया विधानसभा व जमालपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने कहा मैंने पुलिस की वर्दी में जनता की सेवा की, अब जनता के बीच रहकर उनके हक़ की लड़ाई लड़ना चाहता हूं. पूर्व आइपीएस शिवदीप लांडे ने कहा कि यह चुनाव मैं नही अररिया विधानसभा वासियों लड़ रहे है. उन्होंने आगे कहा कि आप वोट अपने आप को दे रहे हैं, अपने भविष्य को दे रहे है. मैं सिर्फ माध्यम बनने जा रहा हूं. गौरतलब है कि पूर्व आइपीएस शिवदीप लांडे 2012 में अररिया जिले में एसपी के रूप में पदस्थापित रह चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

