पटना: निफ्ट, पटना में इन दिनों उत्साह और उमंग से सराबोर है. संस्थान की नवगठित मॉडलिंग सोसाइटी ने अपना पहला सार्वजनिक धमाकेदार फैशन वॉक ‘नॉक्स’ शुक्रवार को आयोजित किया. यह आयोजन न केवल फैशन प्रेमी छात्रों का उत्साह बढ़ाने वाला साबित हुआ, बल्कि कैंपस में रचनात्मकता और नयी प्रतिभा को मजबूत मंच भी प्रदान किया. इस फैशन वॉक में 40 से अधिक स्टूडेंट मॉडल्स ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा. छात्रों ने समकालीन और अवां-गार्द फैशन स्टाइल्स में तैयार किये गये विभिन्न परिधानों को पेश किया. खास बात यह रही कि कई डिजाइन निफ्ट के डिजाइन डिपार्टमेंट के छात्रों द्वारा ही तैयार किये गये थे, जिसने शो को और भी रचनात्मक और मौलिक पहचान दी. कार्यक्रम की सराहना करते हुए निफ्ट, पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने कहा कि हम मॉडलिंग सोसाइटी के इस शानदार डेब्यू पर बेहद गौरवान्वित हैं. यह सिर्फ फैशन शो नहीं, बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास, उद्योग की समझ और उनकी रचनात्मक शिक्षा को व्यावहारिक रूप देने का एक महत्वपूर्ण मंच है. कार्यक्रम में छात्रों और फैकल्टी की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने पूरे आयोजन को ऊर्जावान और यादगार बना दिया. आयोजकों का कहना है कि इस सफल शुरुआत ने भविष्य में बड़े और प्रभावशाली आयोजन करने की मजबूत नींव रख दी है. मॉडलिंग सोसाइटी अब नियमित कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रही है, ताकि कैंपस की प्रतिभा को लगातार तराशा जा सके और पटना के उभरते फैशन परिदृश्य में नयी पहचान बनायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

