संवाददाता, पटना टीपीएस कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग में पीसफुल लाइफ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने की. उन्होंने भारतीय पारंपरिक पोषण और हमारे वेदों और उपनिषदों में भोजन और स्वास्थ्य के ज्ञान के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि संतुलित और पारंपरिक आहार न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक शांति के लिए भी आवश्यक हैं. वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ विनय ने कहा कि आज के दौर की तेज-तर्रार रसोई के नुकसानों पर भी प्रकाश डाला. मौके पर आइक्यूएसी समन्वयक, प्रो रूपम, रसायन विज्ञान की डॉ शशि प्रभा दुबे, पीपीयू के कालेज इंस्पेक्टर, प्रो कृष्णनंदन प्रसाद मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

