पटना. रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि बुधवार की देर शाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने बैठक की. इसमें पार्टी के वरीय नेताओं के साथ तमाम राजनीतिक पहलुओं पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि पार्टी की महागठबंधन के नेताओं से वार्ता जारी है. गुरुवार को सीटों को लेकर बात होगी और इसी दिन सीटों की संख्या भी तय कर दी जायेगी. कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में एकजुट हैं. वहीं, पशुपति पारस ने रामविलास की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कहा कि उनके नहीं रहने से हमारी पार्टी टूट गयी. उन्होंने रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

