28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Science City: नयी तकनीकों से लैस साइंस सिटी तैयार, पांच गैलरी में लगेंगे 269 मॉडल

Science City : साइंस सिटी में बीए साइंटिस्ट्स गैलरी, बेसिक साइंस गैलरी, सस्टेनेबल प्लैनेट गैलरी, स्पेस एंड एस्ट्रोनोमी गैलरी और बॉडी एंड माइंड गैलरी का निर्माण किया गया है.

Science City: पटना. पटना में मोइनउल हक स्टेडियम के पास वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में अत्याधुनिक साइंस सिटी का निर्माण कार्य प्रगति पर है. यह साइंस सिटी नयी तकनीकों से लैस और अत्याधुनिक होगा. साथ ही बहुत जल्द आम लोगों के भ्रमण के लिए उपलब्ध होगा. साइंस सिटी में बीए साइंटिस्ट्स गैलरी, बेसिक साइंस गैलरी, सस्टेनेबल प्लैनेट गैलरी, स्पेस एंड एस्ट्रोनोमी गैलरी और बॉडी एंड माइंड गैलरी का निर्माण किया गया है. पांचों गैलरी का कुल क्षेत्रफल 7725 वर्गमीटर है और इनमें 26 थीम पर आधारित 269 प्रदर्श लगाये जायेंगे.

दो गैलरी में लगेंगे कुल 94 प्रदर्शनी

इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि बी ए साइंटिस्ट्स गैलरी और बेसिक साइंस गैलरी में प्रदर्शनी लगाने का काम हो रहा है, इसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा. नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम (एनसीएसएम) के माध्यम से क्रिएटिव म्यूजियम डिजाइनर्स (सीएमडी) के द्वारा प्रदर्शनी लगाया जा रहा है. साइंस सिटी में बीए साइंटिस्ट्स गैलरी और बेसिक साइंस गैलरी में कुल 94 प्रदर्शनी लगाए जाएंगे.

तीन गैलरी में लगेंगे इतने प्रदर्शनी

विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि शेष तीन गैलरी सस्टेनेबल प्लैनेट गैलरी, स्पेस एंड एस्ट्रोनोमी गैलरी, बॉडी एंड माइंड गैलरी में प्रदर्श लगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. इन तीनों गैलरी में कुल 175 प्रदर्श लगाए जाएंगे. साइंस सिटी में इंडियन स्पेस प्रोग्राम और प्रमुख वैज्ञानिकों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा गैलरी में विजिटर्स को कार्बन फुटप्रिंट, मानव शरीर के अंगों की उपयोगिता और स्कूली सिलेबस से संबंधित विज्ञान के विभिन्न सिद्धातों को प्रोजेक्ट के माध्यम से दर्शाया जायेगा.

साइंस सिटी में होगी खास सुविधाएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में लगभग 21 एकड़ जमीन पर अत्याधुनिक साइंस सिटी का निर्माण किया जा रहा है. 500 क्षमता का ऑडिटोरियम और 150 छात्रों सहित तीन शिक्षकों के रहने के लिए डोरमेटरी का निर्माण पूरा हो चुका है. भूतल पर एट्रियम, संलग्न 4 डी थियेटर, प्री फंक्शनल हॉल, बहुउद्देशीय हॉल एवं कैफेटेरिया आदि की भी सुविधाएं होंगी. यह साइंस सिटी निर्माण के बाद विश्व के बेहतरीन केन्द्रों में अपना स्थान बनाएगा.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें