संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से प्लैटिनम जुबली फाउंडेशन स्कॉलरशिप की शुरुआत साल 2018 में हुई थी. इस स्कॉलरशिप का मकसद उन छात्राओं को मदद देना है, जो आर्थिक रूप से असक्षम हैं, लेकिन पढ़ाई में काफी अच्छी हैं. यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम बीए, बीएससी, बीकॉम, वोकेशनल, पीजी होम साइंस और एमसीए कर रही फर्स्ट इयर की छात्राओं के लिए है. ऐसे में पहले सेमेस्टर की जिन छात्राओं ने इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया था, उनकी लिस्ट जारी कर दी गयी. विभिन्न विभागों से 200 छात्राओं का चयन किया गया. सभी छात्राएं बुधवार को इंटरव्यू देंगी. इंटरव्यू के दौरान छात्राओं को ऑरिजिनल मार्क्सशीट और ऑरिजिनल इनकम सर्टिफिकेट लाना होगा. इसमें चयनित छात्राओं को ही यह स्कॉलरशिप मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

