–पांच दिवसीय मेला 2025 का हुआ समापन – स्त्री शक्ति सम्मान के साथ बेस्ट स्टॉल के लिए भी महिलाएं हुईं सम्मानित संवाददाता,पटना बिहार महिला उद्योग संघ आयोजित वार्षिक दशहरा मेला- 2025 का समापन समारोह ज्ञान भवन में हुआ. 4 से 8 सितंबर तक आयोजित इस मेले में अफगानिस्तान, बिहार सहित अन्य राज्यों की महिला उद्यमियों ने हिस्सा लिया. मेले के समापन पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. एमएसएमइ, सिडबी, नाबार्ड, केवीआइसी और डब्लूसीडीसी के सहयोग से आयोजित इस मेले में कुल 225 से अधिक स्टॉल्स लगाये गये थे जिनकी कुल बिक्री तीन करोड़ 95 लाख छह हजार सात सौ रुपये रही. कार्यक्रम में आये अतिथियों ने इसके सफल आयोजन के लिए बिहार महिला उद्योग संघ को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि महिला उद्यमियों ने मेले में स्टॉल लगाकर अपने उत्पादों का अच्छा प्रदर्शन किया है. इस दौरान स्त्री शक्ति सम्मान से मंजु सिन्हा, संगीता कुमारी, निरुपमा श्रीवास्तव,अमृता झा और प्रीति प्रिया को सम्मानित किया गया. वहीं बेस्ट स्टॉल के लिए पहला स्थान स्मिता लाल,दूसरा स्थान स्नेहा अग्रवाल और तीसरा स्थान जया बक्शी को मिला. बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने कहा कि इस मेले को लेकर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया रही. उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों से सफलतापूर्वक इस मेले का आयोजन होता आ रहा है और आगे भी जारी रहेगा. जबकि बिहार महिला उद्योग संघ की संयुक्त सचिव अंकिता तिवारी ने कहा कि अगले वर्ष हम पुनः इस मेले का बड़े स्तर पर आयोजन करेंगे. कार्यक्रम में बीआइए के पूर्व अध्यक्ष रामलाल खेतान, एनसीडब्ल्यू की पूर्व सदस्य सुषमा साहू, बीआइए के सचिव अमर जैसवाल, हस्तशिल्प विकास आयोग कार्यालय, वस्त्र मंत्रालय, पटना के सहायक निदेशक मुकेश कुमार, हस्तशिल्प के क्षेत्रीय निदेशक संदीप कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्णिमा राय, किरण रंजन, साधना झा, मेनका सिन्हा, प्रियंका, अम्बिका देव, सुष्मिता, प्रिया, रूचि चौधरी आदि की मुख्य भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

