संवाददाता, पटना स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए आयोजित सक्षमता चतुर्थ की परीक्षा, जो 26 सितंबर को द्वितीय पाली में होनी थी, अब 12 अक्तूबर को होगी. समिति ने कहा है कि 26 सितंबर को द्वितीय पाली की परीक्षा किसी कारणवश संचालित नहीं की जा सकी थी, जिसे अब नये कार्यक्रम के अनुसार 12 अक्तूबर को द्वितीय पाली में ही आयोजित किया जायेगा. बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि परीक्षा पूर्व निर्धारित केंद्र यानी बापू परीक्षा परिसर कुम्हरार पटना में ही आयोजित होगी. बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश पहले से निर्गत प्रवेश पत्र के आधार पर मिलेगा. नये प्रवेश पत्र जारी नहीं किये जायेंगे. इस तरह, परीक्षार्थियों को अपना वही पुराना प्रवेश पत्र साथ ले जाना होगा, जो 26 सितंबर की परीक्षा के लिए जारी किया गया था. बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों से परीक्षा की नयी तिथि का ध्यान रखने और समय पर केंद्र पर पहुंचने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

