27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रखरखाव की अवधि से बाहर हो चुके ग्रामीण सड़क 30 जून तक होंगे गड्ढा मुक्त

राज्य में रखरखाव की अवधि से बाहर हो चुके ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त करने की मकसद से हर हाल में 30 जून तक उनको गड्ढा मुक्त कर दिया जायेगा.

– वित्तीय वर्ष 2025-26 में कालीकरण किए जाने का लक्ष्य

संवाददाता, पटना

राज्य में रखरखाव की अवधि से बाहर हो चुके ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त करने की मकसद से हर हाल में 30 जून तक उनको गड्ढा मुक्त कर दिया जायेगा. साथ ही इनको वित्तीय वर्ष 2025-26 में कालीकरण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है. इसके लिए 31 मार्च 2024 के बाद पंचवर्षीय अनुरक्षण अवधि से बाहर हो चुके सड़कों का चयन किया जायेगा. एक सप्ताह में निविदा प्रकाशन होगा और मार्च 2025 तक सभी सड़कों को बेहतर करने की मंजूरी दे दी जायेगी. यह जानकारी ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने मंगलवार को दी है. वे समस्तीपुर जिले में विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस योजना के पूरा होने पर बिहार के आमजनों की खुशहाली और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना साकार होगा.

ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सड़कों के कालीकृत भाग पर दो बार अलकतरा चढ़ाये जाने का प्रावधान है. इसमें सड़कों काे दीर्घकालीन अवधि यानी सात वर्षों तक मानक के अनुरूप आवागमन के लायक बेहतर रखा जाएगा. इसके लिए ठेकेदार को रैपिड रोड व्हेकिल अनिवार्य रूप से रखना होगा. इस योजना के तहत ठेकेदारों को काम करने के बाद 21 दिनों के भीतर भुगतान करने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत समस्तीपुर जिला के 607 सड़कों को करीब 1065.086 किमी लंबाई और अनुमानित लागत 864.84 करोड़ के साथ मंजूरी दी गई है. साथ ही दरभंगा जिला के बिरौल और दरभंगा-1 प्रमंडल के 219 सड़कों की 318.314 किमी लंबाई और अनुमानित लागत 329.479 करोड़ रुपये से मंजूरी दी जा चुकी है.

मंत्री अशाेक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सेतु योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में समस्तीपुर जिला और दरभंगा के बिरौल एवं दरभंगा-1 प्रमंडल में 42 पुलों का निर्माण 227 करोड़ से करने की योजना है. वर्त्तमान में ग्रामीण कार्य विभाग से 100 मीटर से ऊपर का भी पुल निर्माण कार्य कराया जायेगा. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना में 31593.41 किमी सड़कों और 121 पुलों का निर्माण पूरा किया गया है. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) में वित्तीय वर्ष 2024-25 में समस्तीपुर जिला एवं दरभंगा के बिरौल एवं दरभंगा-1 प्रमंडल में 180 करोड़ की लागत से 210 किमी लंबाई में सड़क निर्माण से 146 बसावटों को संपर्कता देने की योजना है. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 146 योजना का चयन किया गया है.

ये रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में सांसद शाम्भवी, विधायक वारिसनगर अशोक कमार, विधान पार्षद डा तरूण कुमार, विधायक विभूतिपुर अजय कुमार, विधायक समस्तीपुर अख्तरूल इस्लाम शाहीन, विधायक मोरवा रणविजय साहू, विधायक रोसड़ा विजेन्द्र कुमार पासवान, पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, जदयू नेता अनिल सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें