पटना. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद-राबड़ी देवी के सरकारी आवास के बाहर मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के तमाम लोगों ने जम कर हंगामा किया. ये लोग वर्तमान विधायक सतीश कुमार के खिलाफ हंगामा करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने विकास कार्य नहीं किया, इसलिए उन्हें दोबारा टिकट नहीं मिलना चाहिए. अचानक हुए घटनाक्रम से कुछ समय के लिए वहां अफरातफरी मच गयी. सूत्रों के अनुसार हंगामे की जानकारी जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को मिली तो उन्होंने कुछ लोगों को आवास के अंदर बुलाया. तसल्ली से उनकी बात सुनी. इन लोगों ने राजद एक्स शीर्ष नेताओं को बताया कि विधायक सतीश कुमार ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराया है.जनता की समस्याओं की अनदेखी की है. इस कारण उन्हें दोबारा टिकट नहीं दिया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

