सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के स्टाफ मुकेश कुमार रजक के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ बैंक के जोनल ऑफिस के असिस्टेंट जनरल मैनेजर विकास कुमार ने धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मुकेश कुमार रजक पटनासिटी चौक, बेगमपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल मुकेश कुमार रीजनल ऑफिस में पोस्टेड हैं. इनके खिलाफ आरोप है कि इन्होंने कई ऑफिसर के हाउस रेंट एलांउस का फर्जी बिल, वाउचर बनवाया और अपने और अपने परिजनों के खाते में करीब 1.16 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिया. असिस्टेंट जनरल मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि यह मामला तब सामने आया जब वाउचर का वेरिफिकेशन चीफ मैनेजर सबनीश कुमार सिंह ने किया. इस दौरान ही मुकेश कुमार रजक की जालसाजी सामने आ गयी. उन्होंने सिस्टम में छेड़छाड़ की और खुद के बनाये वाउचर के माध्यम से पैसों को अपने फैमिली मेंबर और दोस्तों के खाते में ट्रांसफर करवा दिया. असिस्टेंट जनरल मैनेजर ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि उसने जालसाजी करने की बात को भी स्वीकार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है